इन दिनो देश-दुनिया में क़ोरोना वायरस का भय बना हुआ है। ऐसे में इंदौर में एक अनूठी शवयात्रा निकली। इस शव यात्रा में लोग मास्क लगाकर इकठ्ठा हुए और कोरोना से बचाव का सन्देश दिया।
शव यात्रा में शामिल ये सभी लोग इतवारिया बाज़ार स्थित धन्नालाल जी पाटोदी की शव यात्रा में शामिल हुए। धन्नालाल जी इंदौर से पूर्व विधायक रतनलाल पटौदी के छोटे भाई थे। चूंकि अभी कोरोना वायरस के चलते एक स्थान पर ज्यादा लोगों के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध है ऐसे में परिवार ने अपना फ़र्ज़ निभाते हुए शव यात्रा में शामिल लोगों को मास्क उपलब्ध करवाए और अपना फ़र्ज़ निभाया।
शव यात्रा में शामिल सभी लोगों ने यहाँ मास्क लगाकर आम लोगों को भी इस भयावह बीमारी से बचाव का सन्देश दिया।
There is a fear of Corona virus in the country and world these days. In this way, a unique funeral procession took place in Indore. In this corpse, people gathered with masks and gave a message of rescue from Corona.
All these people involved in the funeral procession participated in the funeral of Dhannalal Ji Patodi located at Itwaria Bazar. Dhannalal was the younger brother of former MLA from Indore Ratanlal Pataudi. Since there is a ban on the gathering of more people at one place due to Corona virus, the family provided masks and performed their duty to the people involved in the funeral procession.
All the people involved in the funeral procession, by putting masks here, also gave a message to the common people to protect themselves from this dreadful disease.